हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Prohindiguide.com में। दोस्तों आज हम आपके साथ Happy Valentine Day Par Shayari And SMS in Hindi में शेयर कर रहे हैं। वेलेंटाइन डे हर साल 14 तारीख को मनाया जाता है। इस विशेष वेलेंटाइन डे 2017 पर लोग अपने प्रेमियों को उपहार, कार्ड रोज़ देते हैं। और कुछ लोग अपने प्रेमी को वैलेंटाइन डे शायरी भेजना भी पसंद करते हैं।
Happy Valentine Day Par Shayari
1 .रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
2. आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे
3. तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो
4. कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार .
5. न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
6. किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे,
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे,
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे,
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे
7. तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
8. दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता hai
Happy Valentine Day Par SMS In Hindi
1. हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की
2. बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना
3. कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!
4. हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए
5. कहने के तो बोहत सारे है लोग हमारे,
पर जब वही लोग हमें “आप” का कह के बुलाते है,
खुदा क़सम दुनिया भर की ख़ुशी मिल जाती है
6. तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
7. चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
8. मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम
9. दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
यह भी पढ़ें :
- Top 10 Online/Offline Business Ideas with Low Investment in Hindi
- Kisi Bhi Mobile Ki Call Details 5 Min Me Kaise Nikale ?
- Blogging Kia Hai ? Blogging Se Paisa Kaise Kamaye ?(Full Guide In Hindi)
- Free Me Website Blog Kaise Banaye (Full Guide In Hindi)
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye ? ( Full Guide In Hindi )
हम आशा करते हैं। आपको यह पर पसंद आये होंगे। अगर पसंद आये तो दोस्तों कमेंट करके जरूर बताएं। और इस इन्हे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Dhanyawad